जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश (Tribal)

Teachers Recruitment Counselling

जनजातीय कार्य विभाग के दायित्व

जनजातियों के कल्‍याण हेतु विभाग द्वारा संचालित विभागीय कार्यक्रमों में शैक्षणिक योजनाएं प्रमुख हैं शैक्षणिक उत्‍थान के उद्देश्‍य से आदिवासी उपयोजना क्षेत्र के 89 आदिवासी विकासखण्‍डों में प्राथमिक स्‍तर से उच्‍चतर माध्‍यमिक स्‍तर की शालाओं के अतिरिक्‍त विशिष्‍ट आवासीय शैक्षणिक संस्‍थाओं का संचालन किया जा रहा हैा
वर्तमान में विभाग द्वारा संचालित संस्‍थायें निम्‍नानुसार हैं :
1.सामान्य शालाएं
2.विशिष्ट शालाएं
3.आवासीय संस्थाएं
4.क्रीडा परिसर

नियोजन की प्रक्रिया

    चयनित उम्मीदवार को अपना प्रोफ़ाइल पंजीयन करना होगा, काउंसलिंग प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
  1. पंजीयन – आवेदक को रोल नंबर, जन्मतिथि एवं पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से अपना पंजीयन करना होगा।
  2. डॉक्यूमेंट अपलोडिंग - प्रोफ़ाइल लॉगिन करने के उपरांत आवेदक को पहले से भरी गई पृविष्टि अनुसार डाक्यूमेंट अपलोड / नवीन पृविष्टि करना होगा।
  3. च्वाइस फिलिंग - आवेदक एमपीऑनलाइन के माध्यम से विषयवार, जिलावार स्कूलों की प्राथमिकता क्रम दर्ज़ कर शुल्क भुगतान करने पर च्वाइस लॉक हो जावेगा। च्वाइस में संशोधन च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तक की जा सकेगी।
  4. चयन सूची का प्रदर्शन
  5. अभिलेख सत्यापन एवं रिपोर्टिंग – जिला सहायक आयुक्त स्तर पर चयनित आवेदकों के अभिलेखों (मूल प्रमाण पत्रो) का सत्यापन उसी जिले में किया जावेगा, जिस जिले के लिये आवेदक का चयन हुआ है। अभिलेखों के सत्यापन उपरांत ही चयनित आवेदकों द्वारा रिपोर्टिंग की जा सकेगी।
  6. प्रथम चरण के उपरांत रिक्तियां उपलब्ध /शेष रहने पर अगले चरण की काउंसलिंग की जावेगी।

संपर्क करे

Address : 3rd floor State IT Park Abbas nagar near RGPV Gandhi Nagar Bhopal 462033.
Phone No. : 0755 6720200
Fax : 0755 4019000